24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को रिहा कर दिया है. इसी तरह, बांग्लादेश में फंसे कूचबिहार के शीतलकूची के किसान उकील बर्मन को शीघ्र देश वापस लाया जाये. उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष इस बारे में भी पहल शुरू करने का आवेदन किया.

कोलकाता.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को रिहा कर दिया है. इसी तरह, बांग्लादेश में फंसे कूचबिहार के शीतलकूची के किसान उकील बर्मन को शीघ्र देश वापस लाया जाये. उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष इस बारे में भी पहल शुरू करने का आवेदन किया. इसके साथ ही श्री अधिकारी ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा की ओर से आगामी 16 मई अर्थात शुक्रवार को कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक ””तिरंगा यात्रा”” की योजना बनायी है. शुभेंदु ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से भाजपा के इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस जुलूस में पार्टी का कोई झंडा नहीं होगा. लोग हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर जुलूस निकालेंगे. इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना को सलामी दी जायेगी और देश की पूजा की जायेगी.

गौरतलब है कि बुधवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को उनके जिलों में इस प्रकार से तिरंगा यात्रा निकालने को कहा. इस मौके पर भाजपा विधायकों में शंकर घोष, अग्निमित्रा पॉल सहित अन्य उपस्थित रहे.

बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को दी गयी पूरी छूट के कारण आज पाकिस्तान बिखर गया है. पाकिस्तान के एयरफोर्स के हवाईअड्डे तबाह हो गये हैं. भारतीय सेना ने पूरे देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. भारतीय सेना की उपलब्धियों को उजागर करने और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है और इसी तर्ज पर कोलकाता में भी रैली निकाली जायेगी. श्री अधिकारी ने कहा कि इस बार कोलकाता में असली तिरंगा यात्रा भी देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel