बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत कौगाछी-1 ग्राम पंचायत के सदस्य सुनीत मल्लिक पर नाली निरीक्षण के दौरान हमला किया गया. शुक्रवार को वह क्षेत्र में निर्माणाधीन नाली के कार्य का निरीक्षण करने गये थे. इसी दौरान टारा संघ क्लब के समीप पड़ोस के घर के निवासी से उनकी कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गयी. स्थानीय लोगों के बताया कि यह विवाद उज्ज्वल घोष के साथ हुआ. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल पंचायत सदस्य को बचाकर भाटपाड़ा राज्य सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी उज्ज्वल घोष के घर में तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही बासुदेवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने उज्ज्वल घोष और उनके बेटे राहुल घोष को पंचायत सदस्य पर हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पंचायत सदस्य संजय घोष और मौमिता चट्टोपाध्याय ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

