13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्कॉन मंदिर थीम पर बनेगा भव्य पंडाल

तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन आसनसोल. रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के टाइगर क्लब की ओर से इस साल भी धूमधाम से गणेश पूजा की तैयारी चल रही है. इस बार पंडाल इस्कॉन मंदिर की थीम पर बनाया जा रहा है, जिसे जमुरिया के डेकोरेटर टिंकू सिंह तैयार कर रहे हैं. रंग-बिरंगे कपड़ों और चमकदार लाइटों से पंडाल को सजाया जा रहा है, जिससे यह पूजा का मुख्य आकर्षण बनेगा. उद्घाटन 27 अगस्त को: पूजा कमेटी के सचिव नीरू रावत ने बताया कि तीन दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन 27 अगस्त को सुबह उद्घाटन के साथ शुरू होगा. प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खिचड़ी वितरण भी किया जायेगा. इस बार पूजा पर करीब छह लाख रुपये से अधिक का बजट निर्धारित किया गया है. सुरक्षा और व्यवस्था पूरे मंडप की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी. वहीं, एलईडी लाइटिंग की आधुनिक व्यवस्था भी की जा रही है. कार्यक्रम में क्लीन और ग्रीन आसनसोल का संदेश देने के लिए विशेष बोर्ड लगाये जाएंगे. पुरानी परंपरा, नयी झलक रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी की यह गणेश पूजा सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मानी जाती है. समिति में अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष समर झा, सांस्कृतिक सचिव निखिल सिंह सहित विकास रावत, इंद्रजीत पासवान, कुलदीप जायसवाल, सुमित मंडल और कृष्ण प्रसाद जैसे सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel