कोलकाता.
एक महिला को अनजान नंबर से फोन कर डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर शातिर ठगों ने उसे धमका कर उससे 19 लाख 10 हजार रुपये ठग लिये. पीड़ित महिला का नाम महमूदा नसरीन बताया गया है. इस घटना के बाद उन्होंने करया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसे एक व्यक्ति ने अनजान नंबर से फोन किया. फोन करने वाले ने कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा है. महिला के नाम पर दिल्ली में एक पार्सल आया है. उस पार्सल में संदिग्ध वस्तु मिली है. उन्हें दिल्ली आना होगा. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के डीएसपी बताकर एक व्यक्ति ने उससे बात की. उसने कहा कि इडी, सीबीआइ द्वारा भी उनके नाम पर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस अधिकारी का फोन आने की बात सुनते ही डर रही थी महिला : पीड़िता को कहा गया कि वह खुद को एक कमरे में बंद कर ले. इसके बादल महिला से उनका आधार कार्ड भी वीडियो कॉलिंग के जरिये ले लिया गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने उसे इतना डरा दिया था कि वह उसकी बातों पर चलने को विवश थी. इसके बाद आरोपियों ने उनके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी. इसके बाद चेक में 19 लाख 10 हजार रुपये बैंक में जाकर निकलवाने को कहा.इलाज के नाम पर बैंक से रुपये निकालने का सुझाव : पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे बैंक अधिकारी द्वारा कारण पूछने पर इलाज के लिए रुपये निकालने की जानकरी देने को कहा. महिला को कहा गया कि एक बार रुपये भेज दे. इससे अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा. इसके बाद वह रुपये उसे लौटा दिये जायेंगे. पीड़िता ने कहा कि उनकी बातों में आकर उक्त बैंक अकाउंट में उसने सारे रुपये ट्रांसफर कर दिये. जिसके बाद काफी दिन बीत जाने के बावजूद उसे रुपये वापस नहीं किये गये, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने इसकी शिकायत करया थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

