बोले मेयर शोभन चटर्जी
महानगर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगा कर कार्य वितरण किया जायेगा
साढ़े नौ लाख कार्ड वितरण किये जायेंगे
कोलकाता : एक जून से डिजिटल राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. महानगर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगा कर कार्ड वितरण किये जाने की व्यवस्था की जायेगी. लगभग साढ़े नौ लाख कार्ड वितरण किये जायेंगे. मंगलवार को कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद की बैठक में यह निणर्य लिया गया.
यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि मेयर इन काउंसिल की बैठक में सभी 16 बोरो कमेटी के चेयरमैन भी उपस्थित थे. कार्ड वितरण किये जाने को लेकर विभिन्न बोरो कमेटी के चेयरमैन तथा मेयर परिषद सदस्य को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं जरूरत पड़ने पर स्थानीय पार्षदों की भी मदद ली जायेगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले लगभग 14 लाख डिजिटल कार्ड वितरण किये जा चुके हैं.
कैंप में मिलेगा फार्म नंबर आठ
मेयर ने बताया कि खाद्य साथी योजना को कुछ लोगों को समस्या हो रही है. कई लोगों के पास बीपीएल कार्ड होते हुए उन्हें दो रुपये किलो चावल के बदले 13 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए फार्म नंबर आठ तैयार किया गया है. अगर किसी व्यक्ति को 13 रुपये प्रति किलो की दर से चावल मिल रहा है, ऐसे लोग फार्म आठ के जरिये सटिक जानकारी खाद्य भवन में मुहैया करवा सकेंगे. विभाग की ओर से जांच के बाद ऐसे लोगों को दो रुपये किलो की दर से राशन मिलेगा.
