कोलकाता. विधानसभा मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत चार नवंबर से बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पूर्व बर्दवान और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में अब तक सर्वाधिक 97 प्रतिशत प्रपत्र वितरित किये जा चुके हैं. मंगलवार तक सबसे कम वितरण उत्तर कोलकाता में हुआ है, जहां केवल 66 प्रतिशत प्रपत्र ही मतदाताओं तक पहुंच पाये हैं. राज्यभर में अब तक कुल पांच लाख 71 हजार आवेदन ऑनलाइन जमा हुए हैं. आयोग के मुताबिक, पूर्व बर्दवान और पूर्व मेदिनीपुर के बाद बांकुड़ा में 95 प्रतिशत प्रपत्र वितरित किये गये हैं. इसके अलावा हुगली और कूचबिहार में 94 प्रतिशत, कलिम्पोंग में 93 प्रतिशत तथा जलपाईगुड़ी और झाड़ग्राम में 90 प्रतिशत प्रपत्र बांटे जा चुके हैं. पश्चिम मेदिनीपुर में 89 प्रतिशत, पुरुलिया में 88 प्रतिशत, दार्जिलिंग में 83 प्रतिशत, उत्तर दिनाजपुर में 82 प्रतिशत, नदिया और उत्तर 24 परगना में 81 प्रतिशत तथा हावड़ा में 80 प्रतिशत वितरण हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

