हल्दिया : शंकर प्रजाति की तेलिया भोला नामक मछली तीन लाख 60 हजार रुपये में बिकी है. इसका वजन 30 किलो है. दीघा के मोहना में बुधवार को यह मछली 12 हजार रुपये प्रति किलो की दर से बिकी. विक्रेता मंदारमनि थाना इलाके के कालिंदी के लॉन्च व्यवसायी जाकिर हुसैन हैं.
चेक के जरिये उन्हें इसकी कीमत नदिया के रानाघाट के मछली व्यवसायी आनंद बर्मन ने चुकायी है. मंगलवार रात दादनपात्रबाड़ मोहना में यह मछली जाकिर हुसैन के जाल में फंसी थी. मछली को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी. यह मछली गहरे समुद्र में रहती है.
