बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की राज्य स्तरीय कमेटी की ओर से महानगर में विरोध प्रदर्शन किया गया. बुधवार को कॉलेज स्क्वॉयर से धर्मतल्ला तक रैली निकाली गयी, जिसमें राज्य के मंत्री, विधायक, सांसद व नेताओं ने हिस्सा लिया. बुधवार को दोपहर एक बजे यह रैली कॉलेज स्क्वॉयर से शुरू हुई आैर गणेश चंद्र एवेन्यू, चित्तरंजन एवेन्यू होते हुए धर्मतल्ला तक पहुंची.
प्रधानमंत्री का यह फैसला आम जनता के खिलाफ है, इसलिए जनता समझ रही है कि मुख्यमंत्री का आंदोलन सही है. इसलिए उपचुनाव में पार्टी ने रिकार्ड जीत दर्ज की. उपचुनाव के जनादेश से भाजपा को सबक लेना चाहिए. इस मौके पर सांसद सुब्रत बक्शी व राज्य के मंत्रियों में वित्त मंत्री अरूप राय, युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास, सहकारिता मंत्री अरूप राय, कोलकाता के मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला, शिशु विकास व महिला कल्याण मंत्री शशि पांजा, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी, उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे, विधायक मोइनुद्दीन शम्स, नयना बंद्योपाध्याय, अशोक देव, सुजीत बोस, प्रबीर घोषाल के साथ-साथ हजारों की संख्या में नेता व समर्थक उपस्थित थे.

