7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ जनता की बगावत है उपचुनाव का नतीजा : ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत को नोटबंदी के खिलाफ लोगों की बगावत करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए इलजाम लगाया है कि वह विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रहे हैं. विपक्ष की ओर से आयोजित विरोध रैली में […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत को नोटबंदी के खिलाफ लोगों की बगावत करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए इलजाम लगाया है कि वह विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रहे हैं.

विपक्ष की ओर से आयोजित विरोध रैली में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजे केंद्र के नोटबंदी के जनविरोधी फैसले के खिलाफ एक करारा जवाब है. यह केंद्र के खिलाफ बड़े पैमाने पर कोई विद्रोह, नहीं बल्कि जनता की बगावत है. भाजपा को इस जनादेश से सबक सीखना चाहिए. सुश्री ममता ने कहा कि पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनावों में भाजपा कहीं नहीं रहेगी. नरेंद्र मोदी सरकार विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही है, जबकि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान यह वादा किया था.
चूंकि वह अपना वादा पूरा करने में नाकाम रहे हैं, इसलिए आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. आम लोगों की मेहनत की कमाई छीनी जा रही है. महिलाओं का जमा धन छीन लिया गया. किसान, आम लोग, छोटे व्यवसायी सभी रो रहे हैं. सुश्री बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा को इस बार एक भी वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने स्विस बैंक से काला धन लाने का वादा किया था, पर इसके बगैर वह आम लोगों की सफेद कमाई को छीन रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आम लोगों की लड़ाई है और हम चाहते हैं कि वह कामयाब हों. अगर कोई हमारे साथ जुड़ना चाहता है तो मैं उसका स्वागत करुंगी. जब तक मुद्दे का समाधान नहीं निकल जाता है तब तक हम लोग विरोध जारी रहेंगे. लोगों को इंसाफ मिलेगा. कल से हम लोग एक देशव्यापी राजनीतिक आंदोलन शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री विरोध जताने वालों को धमकी दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री को शांत होना चाहिए. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा को इस फैसले का खमियाजा भुगतना पड़ेगा. गौरतलब है कि 19 नवंबर को पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की है. सभी सीटों पर तृणमूल के उम्मीदवार कामयाब रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें