कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिणी कोलकाता के कालीघाट इलाके के अपने घर में काली पूजा की. ममता ने कल दिन में उपवास रखा था और ‘भोग’ तैयार किया था. उन्होंने कल रात अपने घर पर अतिविशिष्ट लोगों, कैबिनेट मंत्री, नेता और आम लोगों सहित कई मेहमानों की अगवानी की.
ममता के घर पर पिछले तीन दशक से पूजा होती रही हैं. अपनी पहचान समझे जानी वाली साडी और रबर के चप्पल पहनी हुइंर् मुख्यमंत्री ने दोनों हाथ जोडकर अपने एक मंजिला घर में आए लोगों को शुभकामनाएं दीं. इलाके में और उसके आसपास पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्थाएं बढायी हुई थीं.

