यह घटना रामनगर थाना अंतर्गत हल्दिया के रानिया गांव की है. जानकारी के अनुसार, रविवार रात में मिलन के पिता भगवानचंद्र बेरा का श्राद्ध था. रात में खाना बच गया था. सोमवार दोपहर में बासी भोजन मिलन, उसके रिश्तेदार, पड़ोसी आदि ने खाया. दिनभर सब ठीक थे. मंगलवार सुबह से उन्हें उलटी, पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार की शिकायत होने लगी.
सभी को अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार सुबह 11 बजे बालीसाई अस्पताल में मिलन की मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि भोजन में कोई जहरीली चीज गिर गयी होगी. बीमार लोगों को देखने रामनगर-1 पंचायत समिति के अध्यक्ष निताई चरण सार अस्पताल पहुंचे.