14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प. बंगाल : 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला

कोलकाता: राज्य सरकार ने 15 आइपीएस अधिकारियों का फिर तबादला कर दिया है. कंपल्सरी वेटिंग में चल रहे रशीद मुनीर खान को पोस्टिंग मिल गयी है. गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, खान सैप सेकंड बटालियन के कमांडेंट होंगे. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी सुप्रतीम सरकार को एडिश्नल कमिश्नर-3 बनाया गया है. पिछली जिम्मेदारी […]

कोलकाता: राज्य सरकार ने 15 आइपीएस अधिकारियों का फिर तबादला कर दिया है. कंपल्सरी वेटिंग में चल रहे रशीद मुनीर खान को पोस्टिंग मिल गयी है. गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, खान सैप सेकंड बटालियन के कमांडेंट होंगे. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी सुप्रतीम सरकार को एडिश्नल कमिश्नर-3 बनाया गया है.
पिछली जिम्मेदारी का उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. बर्दवान रेंज के स्पेशल आइजी व डीआइजी राजेश कुमार सिंह को बर्दवान रेंज का ही आइजी नियुक्त किया गया है. स्पेशल आइजी व डीआइजी ट्रेनिंग-कम-प्रिंसिपल (एसवीएसपीए) के जयरमण को एसवीएसपीए का डायरेक्टर बनाया गया है. स्पेशल अाइजी व डीआइजी (मॉडर्नाइजेशन) सरोज कुमरा गजमेर अब इस विभाग के आइजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. स्पेशल आइजी व डीआइजी (इबी) कल्याण कुमार मल्लिक को विभाग का आइजी बनाया गया है.

कोलकाता पुलिस के स्पेशल एडिश्नल कमिश्नर पल्लव कांति घोष को आइजी (टेलिक्मयूनिकेशन) नियुक्त किया गया है. कोलकाता पुलिस के एक आैर स्पेशल एडिश्नल कमिश्नर शिव शंकर दत्ता को आइजी (एससीआरबी) बनाया गया है.

होम गार्ड्स के डीआइजी बसब दासगुप्ता डीआइजी (बॉर्डर) आइबी बनाये गये हैं. होम गार्डस के सीनियर स्टाफ ऑफिसर अजीत कुमार सरकार अब होम गार्ड्स के डीअाइजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. सैप की सातवीं बटालियन के कमांडेंट जाहिद उर रहमान को डीआइजी (पी एंड डब्लू) नियुक्त किया गया है. आइबी सिलीगुड़ी के एसएस जयंत कुमार पाल को मालदा रेंज का डीआइजी नियुक्त किया गया है. बीडब्लूएचजी के कमांडेंट सुजीत कुमार सरकार को डीआइजी, एपी (इएफआर बटालियन) बनाया गया है. एसएस (सीआइडी) चिरंतन नाग को एसपी (डब्लूबीपीआरबी) की जिम्मेदारी दी गयी है. आइआर सेकंड बटालियन की कमांडेंट आेंगमुल ग्याम्त्शु पाल को एसएस (आइबी) सिलिगुड़ी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें