नयी दिल्ली/कोलकाता : 292 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम आये एक्जिट पोल के नतीजे में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त मिलती हुई दिख रही है. टाइम्स नाउ एवं सी वोटर के एक्जिट पोल के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 167 सीटें मिलेंगी, जबकि वाम मोर्चे व कांग्रेस के गंठबंधन को 75 सीटें मिलेंगी. जबकि भाजपा को चार व अन्य को तीन सीटें मिलेंगी.
ममता की पार्टी को 39.8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. जबकि लेफ्ट मोर्चा को 30.08सीटेंमिलेंगी. वहीं,8.9 प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है. अन्य को 15.06 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है और वे 28 सीटें जीत सकते हैं. एक अन्य विश्लेषण के अनुसार, भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने का लाभ ममता बनर्जी को मिलता दिख रहा है.
वहीं, एबीपी आनंदा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 178, वाम गंठबंधन को 110, भाजपा को एक व अन्य को पांच सीटें मिलेंगी.