21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सट्टा बाजार : पश्चिम बंगाल में बनेगी वाम-कांग्रेस गंठबधन की सरकार

कोलकाता : कोलकाता सट्टा बाजार के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा व कांग्रेस गंठबंधन को बहुमत मिलेगा. सट्टा बाजार के अनुसार राज्य की कुल 294 सीटों में से वामो-कांग्रेस गंठबंधन को 167 सीटें, तृणमूल कांग्रेस को 111 सीटें, भाजपा को 12 सीटें, गोजमुमो को दो व अन्य को एक सीट मिलने की […]

कोलकाता : कोलकाता सट्टा बाजार के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा व कांग्रेस गंठबंधन को बहुमत मिलेगा. सट्टा बाजार के अनुसार राज्य की कुल 294 सीटों में से वामो-कांग्रेस गंठबंधन को 167 सीटें, तृणमूल कांग्रेस को 111 सीटें, भाजपा को 12 सीटें, गोजमुमो को दो व अन्य को एक सीट मिलने की संभावना है.

पिछले कई दशकों से कोलकाता सट्टा बाजार की विशेषज्ञता और विश्वासनीयता बनी हुई है. इसी कारण से आज भी लोग सट्टा बाजार के अनुमानों पर भरोसा करते हैं. कोलकाता सट्टा बाजार के एक जानकार के अनुसार इस बार सट्टा बाजार लगाने वालों की सबसे अधिक रूचि भाजपा के दो अंकों में पहुंचने को लेकर है. विभिन्न संस्थाओं की ओर से तैयार किये गये पूर्वानुमान भी सट्टा बाजार में पहुंच चुके हैं और इन सभी को मिलाकर सट्टा बाजार ने अपना खुद का आंकड़ा (पूर्वानुमान) सट्टा लगाने वालों के लिए जारी कर दिया है.

कोलकाता की कुल 11 सीटों में से गंठबंधन को पांच, तृणमूल कांग्रेस को चार व भाजपा को दो सीटें मिलने की संभावना है. दक्षिण 24 परगना की कुल 31 सीटों में से गंठबंधन को 11, तृणमूल को 20 सीटें मिलने की संभावना हैं. उत्तर 24 परगना की कुल 33 सीटों में से गंठबंधन को 22 व तृणमूल को 10 वल भाजपा को एक सीटें मिलने की संभाना हैं. हुगली की कुल 18 सीटों में से गंठबंधन को 10 और तृणमूल कांग्रेस को आठ सीटें मिलने की संभावना हैं. हावड़ा की कुल 16 सीटों में से गंठबंधन को आठ, तृणमूल कांग्रेस को छह व भाजपा को दो सीटें मिलने की संभावना है.

पूर्व मेदिनीपुर की कुल 16 सीटों में से गंठबंधन को आठ और तृणमूल को आठ सीटें मिलने की संभावना है. पश्चिम मेदनीपुर की कुल 19 सीटों में से गंठबंधन को 10, तृणमूल कांग्रेस को आठ व भाजपा को एक सीटें मिलने की संभावना है. पुरुलिया की नौ सीटों में से गंठबंधन को पांच व तृणमूल कांग्रेस को चार सीटें मिलने की संभावना है. बांकुडा की कुल 12 सीटों में से गंठबंधन को छह, तृणमूल कांग्रेस को पांच व भाजपा को एक सीटें मिलने की संभावना है.

बर्दवान की कुल 25 सीटों में से गंठबंधन को 15 व तृणमूल को 10 सीटें मिलने की संभावना है. बीरभूम की कुल 11 सीटों में से गंठबंधन को सात, तृणमूल को तीन व भाजपा को एक सीट मिलने की संभावना है. नदिया की कुल 17 सीटों में से गंठबंधन को नौ, तृणमूल कांग्रेस को पांच व भाजपा को तीन सीटें मिलने की संभावना है. मुर्शिदाबाद की कुल 22सीटों में से गंठबंधन को 20, तृणमूल कांग्रेस को दो सीटें मिलने की संभावना है. मालदा की कुल 12 सीटों में से गंठबंधन को आठ व तृणमूल कांग्रस को चार सीटें मिलने की संभावना है.

उत्तर दिनाजपुर की कुल नौ सीटों में से गंठबंधन को छह व तृणमूल कांग्रेस को तीन, दक्षिण दिनाजपुर की कुल छह सीटों में से गंठबंधन को तीन व तृणमूल को तीन, कूचबिहार की कुल नौ सीटों में से गंठबंधन चार, तृणमूल कांग्रेस को चार व भाजपा को एक, जलपाईगुड़ी की कुल सात सीटों में से गंठबंधन को पांच, तृणमूल कांग्रेस को दो, अलीपुरद्वार की कुल पांच सीटों में से गंठबंधन को तीन, तृणमूल को एक व गोजमुमो को एक सीट, दार्जिलिंग की कुल छह सीटों में से गंठबंधन को दो, तृणमूल को एक, गोजमुमो को दो व अन्य को एक सीट मिलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें