दो करोड़ के गहनों की चोरी में नौकरानी गिरफ्तार, फ्लैट से बरामद हुए जेवर
संवाददाता, कोलकातादक्षिण कोलकाता के गरियाहाट थाना क्षेत्र स्थित मैंडेविला गार्डेन इलाके में एक प्रतिष्ठित परिवार के घर से करीब दो करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक नौकरानी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान मंजू गुप्ता के रूप में हुई है, जो पिछले छह वर्षों से उसी घर में काम कर रही थी. परिजनों के अनुसार वह घर की सबसे भरोसेमंद नौकरानी मानी जाती थी और उसे हर महीने करीब 80,000 रुपये वेतन भी दिया जाता था. इतना ही नहीं वह हर साल करीब 9.5 लाख की आय दिखाकर इनकम टैक्स रिटर्न भी भरती थी, जो अब पुलिस जांच के घेरे में है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने कोलकाता के कसबा इलाके में दो फ्लैट भी खरीद रखे हैं. घर के सदस्यों पर उसका इतना विश्वास था कि कई अलमारियों की चाबियां उसी के पास रहती थीं. पिछले एक साल से मंजू गुप्ता ने कथित रूप से धीरे-धीरे गहनों की चोरी शुरू की थी. हाल ही में परिवार के एक सदस्य ने जब एक पुरानी अलमारी का ताला खोला, तो देखा कि कई कीमती गहने गायब हैं. इसके बाद परिवार ने गरियाहाट थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने घर में काम करने वाले सभी छह नौकरों से पूछताछ की, जिसके बाद मंजू गुप्ता को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि कम से कम 36 प्रकार के गहने चोरी हुए थे, जिनमें चूड़ियां, हार, बाले और हीरे के आभूषण शामिल हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के फ्लैटों पर छापा मारा और कुछ गहने बरामद भी किये हैं. पुलिस अब उसकी आर्थिक लेन-देन, संपत्ति और बैंक खातों की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

