कोलकाता : पश्चिम बंगाल खटिक महासभा ने सोमवार को महासभा के कार्यालय में दिल्ली से आये समाज के वरिष्ठ जनसेवी विजय पहाड़िया का भव्य स्वागत किया. महासभा से मिली आत्मीयता और सम्मान से अविभूत श्री पहाड़िया ने कहा कि दिल्ली में समाज के अनेकों संगठन है जो अच्छा काम कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में समाज के लोगों की इस संस्था के कार्य को देखकर प्रभावित हूं. सचमुच कम समय में आपलोगों ने जो कार्य किया है, वह प्रंशसनीय और अनुकरणीय है. आप सभी इसी तरह समाज के विकास में अपनी -अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी अदा करते रहें. आपके कार्यों की चर्चा सुनकर ही आपलोगों से मिलने और आपके कार्यों के नजदीक से देखने के लिए कोलकाता चला आया.
इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली से ही आये अमित राजौरा और आसनसोल से आये पारस सोनकर का भी फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया. सोहन लाल चौधरी, भोला प्रसाद सोनकर, शेखर प्रसाद सोनकर, हावड़ा से आनंद सोनकर, दीपक सोनकर, अशोक सोनकर, नीरज सोनकर, विनोद सोनकर (क्लाइव रो), समरनाथ साव (टीटागढ़), धीरज सोनकर, दशरथ सोनकर, पप्पू सोनकर, दिलीप सोनकर व अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया. महासभा के महामंत्री सागर प्रसाद माली ने अतिथियों का परिचय कराया.
