19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव के पहले अब पुल ने बढाई ममता सरकार की मुश्‍किल

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्‍किलें बढ़ती जा रही है. अभी वह स्टिंग ऑपरेशन के दलदल से ऊबर भी नहीं पायीं थीं कि आज के पुल हादसे के बाद वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गईं है.खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी […]

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्‍किलें बढ़ती जा रही है. अभी वह स्टिंग ऑपरेशन के दलदल से ऊबर भी नहीं पायीं थीं कि आज के पुल हादसे के बाद वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गईं है.खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी रैली छोड़कर कोलकाता आ सकती हैं.गृह मंत्रालय ने हादसे पर अंतरिम रिपोर्ट मांगी है.

आज सुबह करीब 12: 25 बजे हुए निर्माणाधीन पुल हादसे के बाद भाजपा ने सूबे की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला किया है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि इस हादसे के लिए राज्य की ममता बनर्जी सरकार जिम्मेदार है. पुल के निर्माण में खराब सामाग्री का उपयोग किया जा रहा था जिससे राज्य सरकार वाकिफ थी क्योंकि यह पुल राज्य सरकार की देखरेख में बन रहा था.

इधर भाजपा महासचिव और पश्‍चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस हादसे के लिए सूबे की सरकार जिम्मेदार है. हादसे में जिम्मेदार लोगों और संबंधित मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

हादसे के बाद टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि हादसा दर्दनाक है. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है. उसके बाद जो भी लोग इस हादसे के जिम्मेदार होंगे, उन्हें बख्‍शा नहीं जाएगा. वहीं सीपीएम संसाद मोहम्मद सलीम ने हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर क्यों ब्रिज का काम दिन में किया जा रहा था?

आपको बता दें कि मध्य कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास गुरुवार की सुबह निर्माणाधीन विवेकासेतू का एक हिस्सा गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही लगभग 20 लोगों की मृत्यु होने की आशंका है. पुल के मलबे में अभी भी 150 लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे के बाद 2 एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.

गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले भी कोलकाता में एक फ्लाई ओवर का 500 मीटर हिस्सा गिरा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel