कोलकाता. जेएनयू के छात्र संसद के नेता कन्हैया की गिरफ्तारी व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के विरोध में व जेएनयू के छात्रों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को कोलकाता में जुलूस निकाला.
यह जुलूस कॉलेज स्कॉयर से निकल कर डोरिना क्रासिंग के पास समाप्त हुआ. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, भाकपा के मंजू मजूमदार, माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती, कांग्रेस के महासचिव प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्रा, माकपा सांसद ऋतव्रत बनर्जी, कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान सहित विभिन्न नेता व बुद्धिजीवी शामिल थे.
माकपा सांसद ऋवव्रत बनर्जी ने कहा कि बिना राजनीतिक बैनर व झंडा के केंद्र व राज्य सरकार के फासीवादी रवैये के खिलाफ वे लोग सड़क पर उतरे हैं. केंद्र में भाजपा सरकार व राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार में आपातकाल जैसी स्थिति है. इसके ही विरोध में वे लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. दूसरी ओर, यादवपुर विश्वविद्यालय में एसएफआइ के समर्थकों ने जेएनयू आंदोलन के समर्थन में जुलूस निकाला तथा आरएसएस का पुतला जलाया.