कोलकाता: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने आखिरकार साबित कर दिया कि लोग क्यों उनको बॉलीवुड का किंग कहते हैं. अपने राजा होने का परिचय देते हुए शाहरूख खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये गये फ्लैट को वापस लौटा दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि वह पश्चिम बंगाल के पर्यटन […]
कोलकाता: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने आखिरकार साबित कर दिया कि लोग क्यों उनको बॉलीवुड का किंग कहते हैं. अपने राजा होने का परिचय देते हुए शाहरूख खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये गये फ्लैट को वापस लौटा दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि वह पश्चिम बंगाल के पर्यटन का प्रमोशन के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाये जानेवाले वीडियो में वह मुफ्त में अभिनय करेंगे. इस विज्ञापन फिल्म के लिए वह किसी प्रकार का मेहनताना नहीं लेंगे.
हालांकि किंग खान ने पहले ही राज्य सरकार को सूचित कर दिया था कि वह राज्य सरकार से किसी प्रकार का मेहनताना नहीं लेंगे. इसके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस विज्ञापन फिल्म के लिए शाहरूख को ढाई करोड़ रुपये का फ्लैट देने की पेशकश की थी, लेकिन शाहरूख ने इसे भी लेने से इनकार कर दिया है. शाहरूख ने कहा कि बंगाल के लोगों ने जो उनको प्यार दिया है, यही उनके लिए काफी है.
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह उन्हें अगर भाजा मछली खिलाती हैं तो यही उनके लिए इस विज्ञापन वाले वीडियो की फीस होगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इको पार्क के पास सृष्टि ग्रुप की ओर से वेस्टिन नामक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, इस प्रोजेक्ट में ही लगभग 4000 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले फ्लैट को वह शाहरूख को देना चाहती थीं.
इस वेस्टिन प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया गया है, जिसमें पांच सितारा रेस्तरां, ऑफिस के जगह, वैश्विक स्तर का फिटनेस सेंटर के साथ ही हेलीपैड की भी सुविधा है.
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेेस ने सत्ता में आने के बाद से ही शाहरूख खान को बंगाल का ब्रांड अंबेसडर बनाया है. अब इस ब्रांड अंबेसडर के सहारे राज्य सरकार यहां पर्यटन काे और विकसित करना चाहती है. इस विज्ञापन फिल्म की शूटिंग जनवरी महीने से शुरू होगी.