12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वास नहीं होता, मदन ने चोरी की

भरोसा. मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में ममता ने कहा कहा : आंतरिक गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कोलकाता. मदन मित्रा के संबंध में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि मदन मित्रा ने कोई ‘चोरी’ की है. शनिवार को कालीघाट स्थित […]

भरोसा. मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में ममता ने कहा
कहा : आंतरिक गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
कोलकाता. मदन मित्रा के संबंध में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि मदन मित्रा ने कोई ‘चोरी’ की है. शनिवार को कालीघाट स्थित अपने आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने ये विचार व्यक्त किये. शनिवार को कालीघाट में नदिया जिले के पार्टी नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में ममता ने मदन मित्रा को क्लीन चिट दी. मदन मित्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने काफी दिनों से कोई बयान नहीं दिया है. शनिवार को बैठक में सारधा घोटाले के संबंध में पूर्व मंत्री मदन मित्रा को बेदाग बताते हुए केंद्र सरकार पर उन्होंने हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीबीआइ केंद्र के इशारे पर चल रही है. शनिवार को हुई बैठक में नदिया जिले के पार्टी अध्यक्ष गौरीशंकर दत्त को ममता बनर्जी ने उनके कामकाज को लेकर चेतावनी दी.
पार्टी के प्रदर्शन पर नाराजगी भी व्यक्त की. कालीगंज के विधायक नसीरुद्दीन अहमद को लेकर भी उन्होंने नाराजगी प्रकट की. कल्याणी के विधायक रमेंद्र नाथ विश्वास को उन्होंने कड़े शब्दों में चेताया. मंत्री उज्जवल विश्वास को भी चेतावनी दी गयी. साथ ही विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए कड़े शब्दों में उन्होंने निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि किसी तरह की आंतरिक गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इधर ममता बनर्जी द्वारा मदन मित्रा का साथ दिये जाने के मुद्दे पर माकपा नेता सूजन चक्रवर्ती ने कहा कि सारधा घोटाले में किसका हाथ है यह समझ में आ रहा है.
भाजपा विधायक शमीक भट्टाचार्य का कहना था कि यह तृणमूल की आंतरिक रणनीति है. सारधा घोटाले में मदन मित्रा जेल में हैं. यह मामला विचाराधीन है. अदालत ही इसका फैसला करेगी.
असंतोष, भ्रष्टाचार पर कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी
कोलकाता : अंदरुनी कलह और भ्रष्टाचार से पार्टी कार्यकर्ताओं को दूर रहने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नादिया जिले में पार्टी नेताओं से एकजुट होकर काम करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि अगले साल के विधानसभा चुनाव में जिले में सभी विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांगेे्रस की जीत सुनिश्चित हो.
नादिया जिले के पार्टी नेताओं, सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा का जिक्र किया और कहा कि वह अब भी नहीं मानती कि मदन ने कोेई गलती की थी.तृणमूल के एक नेता ने बताया कि ममता ने हमें अंदरुनी कलह से दूर रहने और एकजुट होने को कहा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel