कोलकाता.
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को बताया कि इस बार 5.9 लाख परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक (एस) की परीक्षा देंगे. बुधवार को यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एचएस काउंसिल के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि उच्च माध्यमिक की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होगी और 18 मार्च तक चलेगी. इस साल छात्रों की संख्या 45.32 प्रतिशत और छात्राओं की संख्या 54.68 प्रतिशत है. छात्राओं की संख्या अधिक है. काउंसिल के अनुसार, उच्च माध्यमिक में जितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनमें से लगभग 55 हजार परीक्षा के लिए नहीं बैठ पायेंगे. हालांकि, इसका क्या कारण है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा. कुछ विषयों जैसे संगीत और अन्य व्यावसायिक विषयों के लिए समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी. हायर सेकेंडरी परीक्षा नियमित प्रणाली की अंतिम परीक्षा है. इसके बाद से सेमेस्टर आधार पर यह परीक्षा होगी. अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा के कुछ पहलू बहुत उल्लेखनीय हैं. परीक्षा केंद्र का नाम परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर लिखा होगा, यानी सीट कहां होगी, यह लिखा रहेगा, ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा : प्रश्नपत्र सभी क्षेत्रों में भेज दिये गये हैं. यह उत्तर बंगाल क्षेत्रीय कार्यालय सहित सभी स्थानों पर पहुंच चुका है. प्रश्नपत्र पुलिस थाने या कोषागार में रखे जायेंगे. इस बार प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र के अनुसार, तिथि के अनुसार पैक किये जायेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए अलग-अलग प्रश्न पैकेट होंगे. काउंसिल के अधिकारियों ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि वहां मोबाइल फोन न दिखे. एक कमरे में कम से कम दो निरीक्षक रखे जायेंगे. परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर इसमें वृद्धि हो सकती है. मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा.सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम : बोर्ड अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा के दौरान जिलों के आधार पर निगरानी रखी जायेगी. सभी केंद्र प्रभारियों, केंद्र सचिवों और अधिकारियों को परीक्षा स्थल का दौरा करना होगा. पर्यवेक्षकों को सीसीटीवी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. कम से कम सभी परीक्षा स्थलों के प्रवेश द्वार पर व परीक्षा कक्ष में निगरानी रखी जायेगी. काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र के सभी सीसीटीवी फुटेज को आयोजन स्थल की सुरक्षा में संरक्षित किये जाने के लिए भी कहा गया है. इस बार प्रश्न पत्र पर्यवेक्षक के कक्ष में नहीं खोला जायेगा. इस बार प्रश्नपत्र छोटे पैकेट में होंगे, परिणामस्वरूप, कमरे में जितने पैकेट की आवश्यकता होगी, उतने पैकेट दिये जायेंगे. प्रश्न पत्र सुबह 9.55 बजे परीक्षार्थियों के सामने खोल दिये जायेंगे. यह वैसा ही किया गया है, जैसा प्रतियोगी परीक्षाओं में किया जाता है. प्रश्नपत्र पर डिजिटल सीरियल नंबर होगा. उत्तर पुस्तिका पर क्रमांक लिखा रहेगा. प्रश्न त्र की क्रम संख्या उत्तर पुस्तिका के शीर्ष पर निर्दिष्ट स्थान पर लिखी जानी चाहिए, इस तरह का निर्देश दिया गया है. अध्यक्ष ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर होंगे. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं होगी. मोबाइल फोन के संबंध में कोई नरमी नहीं बरती जायेगी. पकड़े जाने पर सीधे परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा. हर केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रवेश द्वार और जहां प्रश्नपत्र रखे जायेंगे, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है