हुगली. श्रीरामपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत इंडिया जूट एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाइन यार्न डिवीज़न में मंगलवार शाम लगभग तीन बजे आग लग गयी. दमकल के चार इंजनों की मदद से दमकलकर्मियों लगभग तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से कारखाने को लाखों की क्षति हुई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस और दमकल विभाग इसकी छानबीन कर रहे हैं.
प्रबंधन की ओर से मिल के कमर्शियल मैनेजर अनुरुद्ध यादव ने बताया कि आग से कारखाने को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. मिल के मजदूर अगर साथ और सहयोग नहीं देते, तो पूरी मिल जल कर खाक हो सकती थी. मजदूरों ने अपनी जान की बाज़ी लगा कर आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद की.
