Advertisement
लंदन दौरा बीच में छोड़ लौटेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता/लंदन : कोलकाता में चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद लंदन दौरे पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दौरा बीच में छोड़ कोलकाता लौट रही हैं. कल रात भारी बारिश और तूफान से बंगाल में भारी तबाही हुई है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के तीन जिलों में मंगलवार रात से ही चक्रवाती तूफान की चपेट […]
कोलकाता/लंदन : कोलकाता में चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद लंदन दौरे पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दौरा बीच में छोड़ कोलकाता लौट रही हैं. कल रात भारी बारिश और तूफान से बंगाल में भारी तबाही हुई है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के तीन जिलों में मंगलवार रात से ही चक्रवाती तूफान की चपेट में होने के कारण काफी चिंतित हैं और वह अपने लंदन दौरे से एक दिन पहले ही महानगर लौट रही हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि चक्रवात के कारण वह लंदन से बुधवार रात को ही फ्लाइट से वापस लौट रही हैं. उन्होंने कहा कि गृह सचिव से बातचीत की है. परिस्थिति के निबटने के लिए राज्य सरकार हर तैयारी कर रही है. सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे हैं. ममता के प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल हैं.
उन्होंने लंदन से एक टीवी चैनल के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि ममता अपने दौरे को संक्षिप्त कर रही हैं और बुधवार रात अपने प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों के साथ वापस लौट रही हैं. हालांकि मुख्यमंत्री वहां से भी गृह सचिव के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स के साथ लगातार संपर्क में हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया है. जिन जगहों पर पानी जमा हुआ है, उसे जल्द से जल्द हटाने को भी कहा गया है.
डेरेक ने हालांकि कहा कि सुश्री बनर्जी भारत रवाना होने से पहले पूर्व निर्धारित दो बैठकों में हिस्सा लेंगी. डेरेक भी ममता के साथ भारत वापस आयेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का 31 जुलाई को लौटने का कार्यक्रम था. आइएसटी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन से रात दो बजे फ्लाइट से रवाना होंगी और वह गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर शाम पांच बजे उतरेंगी.
ममता ने कैमरुन को दिया कोलकाता आने का न्योता
कोलकाता/लंदन : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को कोलकाता आने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने कोलकाता को ‘पूर्व का एक सच्चा प्रवेश द्वार ’ बताया. गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने ममता की लंदन यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात नहीं कर पाने के लिए क्षमा मांगते हुए एक पत्र लिखा था.
इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहाकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के लिए मेरा यह संदेश है कि वह जल्द ही फिर से कोलकाता की यात्रा करें और पूर्व के सच्चे प्रवेश द्वार का अनुभव करें. गौरतलब है कि कैमरून इन दिनों दक्षिण-पूर्व एशिया की यात्रा पर हैं. गौरतलब है कि कैमरून ने 24 जुलाई को पत्र लिख कर ममता बनर्जी से न मिल पाने पर क्षमा मांगी थी और नवंबर 2013 की अपनी कोलकाता यात्रा को याद किया था.
उस दौरान उनके बीच ब्रिटेन-पश्चिम बंगाल द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई थी. ममता बनर्जी इस समय पांच दिवसीय ब्रिटेन यात्रा पर हैं. उनका यह कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से प्रभावित हुआ है. वह कोलकाता वापस लौटने से पहले यहां एशिया हाउस में उद्योग जगत के साथ एक बैठक करेंगी.
मुख्यमंत्री की लंदन यात्रा पर भाजपा ने ली चुटकी
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लंदन यात्रा पर भाजपा ने चुटकी ली है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर के डीएम कार्यालय के सामने महिलाओं की सुरक्षा पर आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लंदन में उद्योग जगत को आमंत्रित करने नहीं, लालटेन लाने गयी हैं.
उनकी यात्रा राज्य का सर्वनाश करेगी. वर्तमान में ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति खुद लचर है. ऐसे में वह कैसे किसी की मदद कर सकता है.मुख्यमंत्री की लंदन जाने की इच्छा हुई थी, इसलिए ही वह गयीं. इससे पहले वह निवेश आमंत्रित करने के लिए सिंगापुर गयी थीं, लेकिन अब किसी बड़े निवेश की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
वह केवल विदेश भ्रमण कर रही हैं. यह राज्य के पैसे की बरबादी के अलावा और कुछ नहीं है. प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लंदन यात्रा के दौरान उनके कन्याश्री योजना का सीएम द्वारा पूरा श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए इसपर एतराज जताया है. प्रदेश भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा कन्याश्री परियोजना के पहले ही मध्य प्रदेश में ऐसी परियोजना ‘कन्या लाडली’ के नाम पर चल रही थी. ममता बनर्जी द्वारा लंदन में इसे राज्य सरकार की परिकल्पना बताना गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement