कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में एक ट्रक मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिसमें एक की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी है जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद मालगाड़ी के 10 डब्बे पटरी से उतर गये.
Purulia(West Bengal) :Collision between truck and Goods train. Truck driver dead, 3 injured. 10 bogies derailed
— ANI (@ANI) July 4, 2015
Train accident Purulia, Goods train collided with truck. One dead, 3 injured. pic.twitter.com/BnChIo81a6
— ANI (@ANI) July 4, 2015
वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद में ट्रेन के बेपटरी होने की खबर आ रही है जिसके कारण हावड़ा-दिल्ली रूट की ट्रेनें ठप हो गयी हैं.