कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आशंकाओं को साझा करते हुए पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने आज कहा कि ‘‘अच्छे दिन’’ तेजी से विलुप्त हो रहे हैं और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को ‘‘कुचलने’’ के प्रयास किए जा रहे हैं.
Advertisement
‘अच्छे दिन’ धुंधले होते जा रहे हैं : बोस
कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आशंकाओं को साझा करते हुए पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने आज कहा कि ‘‘अच्छे दिन’’ तेजी से विलुप्त हो रहे हैं और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को ‘‘कुचलने’’ के प्रयास किए जा रहे हैं. आडवाणी ने आशंका जताई है कि ‘‘लोकतंत्र को कुचलने […]
आडवाणी ने आशंका जताई है कि ‘‘लोकतंत्र को कुचलने वाली शक्तियां ज्यादा मजबूत हो रही हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘वह अनुभवी नेता हैं. वह चीजों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. चुनावों से पहले वादे किए गए कि काला धन वापस लाया जाएगा. लेकिन एक वर्ष बाद हमने देखा कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है और शेयरों के भाव प्रतिदिन बढ रहे हैं ताकि भाजपा नेताओं के पारिवारिक सदस्यों को काला धन को सफेद करने में सहयोग मिल सके.’’ बोस ने कहा, ‘‘अच्छे दिन तेजी से विलुप्त होते जा रहे हैं और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास चल रहा है. इस स्थिति में हमेशा आपातकाल की आशंका बनी रहती है.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement