कोलकाता. सीके बिरला अस्पताल ग्रुप के अस्पतालों कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीटयूट (सीएमआरआइ) व बीएम बिरला हर्ट रिसर्च सेंटर (बीएमबी) के लिए मंगलवार का दिन बेहद शानदार रहा. इस दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडि़यों ने सीएमआरआइ अस्पताल में एक नये स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर का उदघाटन किया. मौके पर केकेआर के जैक कैलिस, यूसुफ पठान, जोहान बोथा, शेल्डन जैक्सन, अजहर महमूद व कुलदीप यादव ने सीएमआरआइ और बीएमबी का दौरा किया व महानगर के पहले विशेषज्ञ स्पार्ट्स मेडिसिन क्लिनिक का उदघाटन किया. केकेआर के यही हीरो कुछ ऐसे बच्चों से भी मिले, जो खराब स्वास्थ्य के कारण इस वर्ष आइपीएल का मजा लेने से अभी तक वंचित हैं. इस विशेष क्लिनिक में खेल व व्यायाम के दौरान चोटिल होनेवाले लोगों के इलाज की अत्याधुनिक व्यवस्था उपलब्ध है. इस अवसर पर सीके बिरला अस्पताल के सीइओ डॉ अशेंदु पांडेय ने कहा कि खेल के दौरान घायल होने के 15-20 मामले रोजाना हमारे अस्पतालों में आते हैं. इस संख्या में और इजाफा हो रहा है. तब हमें खेल व व्यायाम से घायल होनेवालों के इलाज के लिए एक विशेष अत्याधुनिक क्लिनिक शुरू करने का ख्याल आया. हमें इस बात की खुशी है कि केकेआर ने हमारे इस प्रयास में पूरा सहयोग किया. डॉ पांडेय ने कहा कि सीके बिरला अस्पताल ग्रुप हमेशा से लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है.
लेटेस्ट वीडियो
सीएमआरआइ में नये स्पोर्ट्स क्लिनिक का उदघाटन
कोलकाता. सीके बिरला अस्पताल ग्रुप के अस्पतालों कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीटयूट (सीएमआरआइ) व बीएम बिरला हर्ट रिसर्च सेंटर (बीएमबी) के लिए मंगलवार का दिन बेहद शानदार रहा. इस दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडि़यों ने सीएमआरआइ अस्पताल में एक नये स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर का उदघाटन किया. मौके पर केकेआर के जैक कैलिस, यूसुफ पठान, जोहान […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
