गोदाम की सफाई के लिए छात्र को देता था 200 रुपये
दो सौ रुपये रोजाना देकर सीडी व गोदाम की सफाई कराता था
पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ आरोपी
कोलकाता : गोदाम के अंदर मौजूद सीडी के अलावा गोदाम की सफाई करने के नाम पर बच्चियों को ब्लू फिल्म दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसकी शिकार एक किशोरी अकेली तालतल्ला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची.
जिसके बाद इस गिरोह के करतूत का खुलासा हुआ और पुलिस ने आशीष कुमार केडिया (51) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इस जानकारी के बाद पुलिस उसके गोदाम में तलाशी लेने पहुंची, वहां जांच में काफी सीडी व डीवीडी पुलिस ने जब्त किया है.
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 14 वर्षीय एक किशोरी तालतल्ला थाने में गुरुवार शाम को पहुंची. उस छात्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह भवानीपुर इलाके की रहने वाली है. दमदम में एक स्कूल में कक्षा आठ की वह छात्र है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उसके परिवार में रुपये की काफी किल्लत थी. एक दिन उसके घर में एक महिला आयी और तालतल्ला इलाके के एसपी मुखर्जी रोड में स्थित एक सीडी के गोदाम की सफाई करने के बदले दो सौ रुपये रोज मिलने की बात कही. उसकी मां ने वहां काम करने उसे भेज दिया. इसके बाद से वह आये दिन गोदाम में सीडी साफ कर दो सौ रुपये आय करती थी.
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि एक दिन सीडी में कचरे को साफ करने के दौरान आशीष कुमार केडिया नामक गोदाम के मालिक ने उसे ब्लू फिल्म दिखाया और गोदाम के अंदर उसके साथ दुष्कर्म किया. गत जनवरी महीने से लगातार उसके साथ लगातार वह दुष्कर्म कर रहा था. विरोध करने पर काम से निकाल देने की वह धमकी देता था. गुरुवार को गोदाम में उसके साथ एक और लड़की थी. वहां आशीष ने फिर से इसी तरह उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद उसने थाने में शिकायत करने का फैसला लिया और शिकायत करने थाने पहुंची.
मामले पर विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस उस गोदाम तक पहुंची, वहां से पुलिस ने काफी ब्लू फिल्म, फिल्म व गाने की सीडी जब्त की. इसमें कुछ सीडी खाली भी थी, जिसमें फिल्म व गाना लोड करना बाकी था. इसके बाद बागुइहाटी में स्थित घर से आशीष कुमार केडिया को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि जो महिला गरीब परिवारों में जाकर रुपये मिलने का लालच देकर उनकी बेटियों को इस गोदाम में काम के लिए लाती थी, उस महिला की पुलिस को तलाश है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
