कोलकाता. इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सेकुरिटी फोर्स (बीएसएफ) की टुकड़ी साउथ बंगाल फ्रंटियर ने वर्ष 2014 में रिकार्ड अवैध सामग्री जब्त किये, जिसकी कीमत 115 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इनमें तस्करों के पास से बरामद 94 किलो के सोना भी शामिल है. बरामद सोने की कीमत 26 करोड़ बतायी गयी है. ये सोना 29 भारतीय और 9 बांग्लादेशी तस्करों के पास से बरामद किया गया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवान उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव और स्वरूपनगर थानांतर्गत इलाके में तैनात थे. बनगांव, बसीरहाट, स्वरूपनगर, बागदा, गाइघाटा, हांसखाली, तेहट्ट, चापरा, कृष्णगंज, मुर्शिदाबाद, कालियाचक, रघुनाथगंज, वैष्णवनगर और शमश्ेारगंज इलाके से फेंसिडील की लाखों बोतलें बरामद की गयीं. ये बोतलें 147 भारतीय और 16 बांग्लादेशी नागरिकों के पास से बरामद किया गया है. इनके अलावा और भी अवैध सामग्री बरामद की गयी है. कुल बरामद सामान की कीमत 115 करोड़ रुपये बतायी गयी है. बीएसएफ के जवानों ने 3944 लोगों को अवैध तरीके से सीमा में प्रवेश करते पकड़ा. इनमें 2991 बांग्लादेशी नागरिक हैं. 17 लोग श्रीलंका, कनाडा और म्यांमार के लोग हैं, जो अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किये. यह जानकारी बीएस (साउथ बंगाल फ्रंटियर) के इंस्पेक्टर जनरल एसपी तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है.
लेटेस्ट वीडियो
बीएसएफ ने बरामद किये 115 करोड़ की सामग्री
कोलकाता. इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सेकुरिटी फोर्स (बीएसएफ) की टुकड़ी साउथ बंगाल फ्रंटियर ने वर्ष 2014 में रिकार्ड अवैध सामग्री जब्त किये, जिसकी कीमत 115 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इनमें तस्करों के पास से बरामद 94 किलो के सोना भी शामिल है. बरामद सोने की कीमत 26 करोड़ बतायी गयी है. ये सोना […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
