कोलकाता : बांग्लादेश सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पडोसी देश की यात्रा पर आने का न्योता दिया है. राज्य सरकार के एक उच्च-पदस्थ सूत्र ने बताया कि आधिकारिक माध्यमों के जरिए कल न्योता आया कि ममता 19 से 22 फरवरी तक बांग्लादेश की यात्रा पर आएं.
ऐसे समय पर ममता को बुलाया गया है जब बांग्लादेश में भाषायी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल 21 फरवरी को ‘भाषा दिवस’ मनाया जाता है. हाल ही में कोलकाता आए बांग्लादेश के वित्त मंत्री अब्दुल मुहिथ ने उम्मीद जताई थी कि ममता जल्द ही उनके देश के दौरे पर जाएंगी. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने भी अपने हालिया भारत दौरे के दौरान ममता से मुलाकात की थी.
