13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र की 235 बदहाल सड़कों की बदलेगी सूरत

पथश्री योजना के तहत दो निकायों के प्रत्येक वार्ड की पांच सड़कों की होगी मरम्मत

पथश्री योजना के तहत दो निकायों के प्रत्येक वार्ड की पांच सड़कों की होगी मरम्मत धनराशि आवंटित, जनवरी तक पूरा होगा काम बैरकपुर . उत्तर 24 परगना के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैरकपुर और टीटागढ़ नगरपालिका की 235 बदहाल सड़कों की सूरत बदलेगी. पथश्री योजना के तहत उन सभी सड़कों की मरम्मत होगी. इसके लिए धनराशि आवंटित की गयी है. बुधवार को बैरकपुर के सुकांत सदन में आयोजित एक बैठक के बाद बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी. बुधवार को बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास और टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव के अलावा दोनों नगरपालिकाओं के पार्षद और अधिकारियों को लेकर यहां बैठक हुई. इसमें बैरकपुर के 24 वार्डों और टीटागढ़ के 23 वार्डों की 235 सड़कों का चयन किया गया. इन सड़कों की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा. विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पथश्री योजना के तहत बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र की 235 सड़कों की मरम्मत के लिए धनराशि आवंटित की गयी है. उन्होंने कहा कि बैरकपुर और टीटागढ़ के प्रत्येक वार्ड में पांच सड़कों की मरम्मत होगी. यह कार्य जनवरी तक पूरा हो जायेगा. दुर्गापूजा से पहले सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों से जड़ीं हर समस्याओं का बहुत जल्द ही समाधान हो जायेगा. दुर्गाोत्सव से पहले सड़कों का प्राथमिक मरम्मत कार्य पूरा हो जायेगा. इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम में भी सुधार पर जोर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel