21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण विकास पर खर्च होंगे 1000 करोड़ रुपये

कोलकाता. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस राशि को ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर खर्च किया जायेगा. यह जानकारी राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास के कार्यों से विश्व […]

कोलकाता. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस राशि को ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर खर्च किया जायेगा. यह जानकारी राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास के कार्यों से विश्व बैंक भी काफी संतुष्ट है और विश्व बैंक ने भी यहां के 999 ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए फंड देने की मंजूरी दी है, प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 20.6 लाख रुपये देने की योजना है. इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि विश्व बैंक के साथ ही राज्य सरकार ने अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर ग्रामीण विकास के कार्यों को और तेज करने की योजना बनायी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की विभिन्न पंचायत व ग्रामीण विकास की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार खर्च नहीं कर रही है. उसके बावजूद राज्य सरकार यहां ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि 2015-16 में भी ग्रामीण विकास के कार्यों पर राज्य सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में सेवरेज सिस्टम, पेय जल व सड़क निर्माण पर खर्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें