15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा मंडल : रविवार को 19 ईएमयू ट्रेनें रहेंगी रद्द

हावड़ा मंडल के बहिरखंडा और तारकेश्वर स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या 62 के रखरखाव का कार्य 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा.

बहिरखंडा-तारकेश्वर स्टेशन के मध्य पुल रखरखाव के कारण रद्द रहेंगी ट्रेनें

कोलकाता. हावड़ा मंडल के बहिरखंडा और तारकेश्वर स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या 62 के रखरखाव का कार्य 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा. शनिवार और रविवार को चलने वाले इस कार्य के लिए रविवार को 19 ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसी तरह से शनिवार को तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही दोनों दिन कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है. 30 नवंबर को हावड़ा से तारकेश्वर के बीच 37349 व 37351 और तारकेश्वर से हावड़ा के बीच 37354 ईएमयू लोकल रद्द रहेगी.

इसी तरह से एक दिसंबर रविवार को अप दिशा में हावड़ा से तारकेश्वर के मध्य 37309, 37311, 37313, 37315, 37317, सेवड़ाफुली से तारकेश्वर के मध्य 37411 व 37415 और हावड़ा से आरामबाग के मध्य 37359 तथा हावड़ा से गोघाट के मध्य 37371 लोकल ईएमयू ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसी तरह, डाउन में तारकेश्वर से हावड़ा के मध्य 37312, 37314, 37316, 37318, 37320 और 37322, तारकेश्वर से सेवड़ाफुली के मध्य 37412 और 37416 , आरामबाग से हावड़ा के मध्य 37360 और गोघाट से हावड़ा स्टेशन के मध्य 37372 ईएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा, 37324 तारकेश्वर-हावड़ा ईएमयू लोकल अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 9.32 बजे के बजाय 13 मिनट देरी से सुबह 9.45 बजे तारकेश्वर स्टेशन से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें