14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामला : शुभ प्रसन्ना के मुंबई के फ्लैट पर इडी की नजर

कोलकाता : सारधा मामले की जांच के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारी जैसे-जैसे जांच की दिशा को आगे बढ़ा रहे हैं, एक के बाद एक तथ्य उनके हाथ लग रहे हैं. हाल ही में इडी के अधिकारियों ने एखोन समय चैनल के पूर्व प्रमुख शुभ प्रसन्ना से पूछताछ की थी, लेकिन […]

कोलकाता : सारधा मामले की जांच के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारी जैसे-जैसे जांच की दिशा को आगे बढ़ा रहे हैं, एक के बाद एक तथ्य उनके हाथ लग रहे हैं.
हाल ही में इडी के अधिकारियों ने एखोन समय चैनल के पूर्व प्रमुख शुभ प्रसन्ना से पूछताछ की थी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उस समय उनके जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए थे. जिसके कारण उनके बयान की जांच के दौरान अधिकारियों को चौकानेवाले तथ्य सामने आये हैं.
इडी सूत्रों के मुताबिक ऐखोन समय चैनल के लिए मुंबई में देवकृपा व्यापार प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के नाम पर एक फ्लैट खरीदी गयी थी. इस कंपनी के 12 निदेशक के नाम पर यह फ्लैट खरीदा गया था. लेकिन इस फ्लैट को बाद में सभी शेयर धारकों से शुभ प्रसन्ना ने अपने नाम पर कर लिया. सभी शेयर धारकों को उन्होंने कहां से रुपये देकर मुंबई के उस फ्लैट को अपने नाम पर किया. इस रुपये को उन्होंने कहां से जुटाया.
कहीं ऐसा तो नहीं कि 6.5 करोड़ में बेचे जाने की जानकारी देनेवाले इस चैनल को सच में शुभ प्रसन्ना ने 14.5 करोड़ में सुदीप्त को बेचा हो. उस चैनल से मुनाफा किये गये बाकी रुपये से शुभ प्रसन्ना ने मुंबई का फ्लैट अपने नाम में करवा लिया हो. सारे सवालों के जवाब तलाशने के लिए इडी के अधिकारी जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें