कोलकाता : सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने आज दो फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल ओर मोहन बगान के अधिकारियों से सारदा पोंजी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी.
सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि दोनों क्लब के अधिकारियों ने जांच एजेंसी को संबंधित दस्तावेज सौंपे जो दागी सारदा समूह के साथ सौदे से संबंधित थे.
इससे पहले दोनों क्लबों को ईडी की निगरानी में रखा गया था जिसने उनके बैंक खातों को सील कर दिया था.सीबीआई और ईडी दोनों ने इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य श्रीनजॉय बोस से पूछताछ की थी जो मोहन बगान क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं.
सीबीआई ईस्ट बंगाल के अधिकारी देवव्रत सरकार को घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर चुकी है.बहरहाल दोनों क्लबों के बैंक खाते को जब्त करने वाली ईडी ने खातों से पाबंदी हटाने के आग्रह से इंकार कर दिया है. क्लब के अधिकारियों ने वित्तीय परेशानियों के आधार पर खातों से पाबंदी हटाने का आग्रह किया था.
