17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की गाड़ी में विस्फोट, छह पुलिसकर्मी सहित नौ घायल

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के हाबरा थाना परिसर में खड़ी पुलिस की टाटा सूमो में सोमवार दोपहर जोरदार विस्फोट होने से खलबली मच गयी. घटना में छह पुलिसकर्मी सहित नौ लोग घायल हो गये. घायलों में तीन आम लोग शामिल हैं, जो थाने में डायरी करने के लिए आये थे. घायलों में एक एएसआइ […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के हाबरा थाना परिसर में खड़ी पुलिस की टाटा सूमो में सोमवार दोपहर जोरदार विस्फोट होने से खलबली मच गयी. घटना में छह पुलिसकर्मी सहित नौ लोग घायल हो गये. घायलों में तीन आम लोग शामिल हैं, जो थाने में डायरी करने के लिए आये थे.

घायलों में एक एएसआइ और थाने के पांच अन्य पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं. घायलों को हाबरा अस्पताल से मध्यमग्राम अस्पताल में भरती कराया गया है. जिला पुलिस के एएसपी भास्कर मुखोपाध्याय ने बताया कि सोमवार सुबह हाबरा थाना की पुलिस ने थाना के विभिन्न जगह से तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किया था. पटाखों को जब्त कर उसे पुलिस की टाटा सूमो में भरा कर थाने ले आया था. किसी कारणवश अचानक पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हो गया.

विस्फोट इतना तीव्र था कि टाटा सूमो के परखचे उड़ने के साथ थाने के खिडि़कियों के शीशे भी टूट कर बुरी तरह से बिखर गये. जेसोर रोड के किनारे स्थित थाने में जोरदार धमाके से आसपास के लोगों में खलबली मच गयी. विस्फोट होने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है. फारेंसिक टीम मंगलवार को हाबरा थाना जाकर विस्फोट का नमूना इकट्ठा करेगी. जांच के बाद ही विस्फोट के कारण के बारे में पता चल पायेगा.

इधर, खाद्य मंत्री व हाबरा के विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थान से अभियान चलाकर प्रतिबंधित पटाखें जब्त किया था, उक्त पटाखों को गाड़ी में भरकर थाने में लाया गया था, थाने में किसी कारणवश अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया. विस्फोटक में ज्यादतर चाकलेट बम व अन्य प्रतिबंधित पटाखें शामिल थे. उन्होंने घटना में पुलिस कर्मी सहित नौ लोगों के घायल होने की बात कहीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel