29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर : सीआइएसएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान

आरजी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव बरामद होने के बाद चल रहे आंदोलन और प्रदर्शनों के बीच उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने गुरुवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है.

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव बरामद होने के बाद चल रहे आंदोलन और प्रदर्शनों के बीच उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने गुरुवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है.

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल में महिला सैनिक भी हैं. वे सभी इस दिन आरजी कर के प्रशासनिक भवन के सामने एकत्र हुए, जहां अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग के बाद उनकी जिम्मेदारियां बांट दी गयीं. यहां सीआइएसएफ के 151 से 158 जवानों की तैनाती होगी.

कहां कितने जवानों की तैनाती

पता चला है कि पूरी तैनाती सहायक कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी के अधीन रहेगी. कमांडेंट रैंक के इस अधिकारी की सहायता के लिए निरीक्षक स्तर के तीन अधिकारी होंगे. अस्पताल कैंपस के केबी बॉयज और मेन बॉयज हॉस्टल में दो-दो जवान तीन शिफ्ट में काम कर सकेंगे, इसके लिए 12 जवान तैनात होंगे. लेडीज हॉस्टल कॉमन रूम, वेरी न्यू लेडीज हॉस्टल, इंटर्न हॉस्टल, ओल्ड हाउस स्टाफ और पीजी हॉस्टल, डॉरमेट्री के साथ एसजीपीजी हॉस्टल, नाइट स्टे हॉस्टल और ओल्ड और न्यू नर्सिंग हॉस्टल जैसे सात हॉस्टलों में भी तीन शिफ्टों में कुल 42 सीआइएसएफ कर्मी तैनात होंगे.

सिर्फ हॉस्टल ही नहीं, अस्पताल की कई इमारतों और मुख्य गेट पर भी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. आपातकालीन विभाग की बीसी रॉय यूनिट में प्रति शिफ्ट चार जवान रहेंगे. स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में हर शिफ्ट में दो महिला सीआइएसएफ कर्मी रहेंगी. इस विभाग के एसएनसीयू के पास दो जवान रखे जायेंगे. ट्रॉमा बिल्डिंग में प्रति शिफ्ट चार जवान रहेंगे. प्रशासनिक भवन के कार्डियोलॉजी और सर्जिकल विभाग में छह-छह जवान होंगे. नर्सिंग विभाग, स्टोर, अकादमी भवन और गेस्ट हाउस में एक-एक जवान रखे जायेंगे. इसके अलावा आउटडोर एरिया में सीआइएसएफ के 10 जवान तथा आउटडोर मेन गेट पर 10 जवान लगाये जायेंगे.

बाहरी सुरक्षा के लिए होगी कोलकाता पुलिस की तैनाती

अस्पताल के गेट नंबर छह की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बल के छह जवान करेंगे. इनकी ड्यूटी भी दो-दो की संख्या में होगी. इसके अलावा कंट्रोल रूम में तीन और क्विक रिस्पांस टीम में छह जवान रखे जायेंगे.

इस प्रकार इस संस्थान की सुरक्षा में सीआइएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट, तीन इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर, 38 हेड कांस्टेबल 68 कांस्टेबल की ड्यूटी लगेगी .इनके अलावा ऑक्सीजन प्लांट, रेडियो एक्टिव उपकरण वाले कमरों में भी इस बल के और जवान तैनात होंगे.

इनके कामकाज को मैनेज करने के लिए एक कंट्रोल रूम खोला जा रहा है. पता चला है कि जहां सीआइएसएफ कर्मी मुख्य रूप से अस्पताल परिसर के भीतर आंतरिक स्तर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे, वहीं बाहरी सुरक्षा के लिए अस्पताल गेट के बाहर कोलकाता पुलिस के जवान रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें