15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए समर्थित विज्ञापन फिल्मों से सेंसर बोर्ड हटाना चाहता है ‘बांग्लादेश’ शब्द

सीबीएफसी (पूर्व) के पत्र में कहा गया कि फिल्मों से ‘बांग्लादेश’ शब्द या तो ‘हटा दिया जाये या कोई और शब्द प्रयोग’ किया जाये फिल्मकार को ‘हिंदू’ शब्द की जगह ‘तीन पड़ोसी देशों से हिंदुओं’ का इस्तेमाल करने को कहा गया कोलकाता : सेंसर बोर्ड ने सीएए समर्थित चार विज्ञापन फिल्मों से ‘बांग्लादेश’ शब्द हटाने […]

सीबीएफसी (पूर्व) के पत्र में कहा गया कि फिल्मों से ‘बांग्लादेश’ शब्द या तो ‘हटा दिया जाये या कोई और शब्द प्रयोग’ किया जाये

फिल्मकार को ‘हिंदू’ शब्द की जगह ‘तीन पड़ोसी देशों से हिंदुओं’ का इस्तेमाल करने को कहा गया

कोलकाता : सेंसर बोर्ड ने सीएए समर्थित चार विज्ञापन फिल्मों से ‘बांग्लादेश’ शब्द हटाने समेत कुछ बदलावों की सिफारिश की है, जिस पर फिल्मकार का कहना है कि इन सुझावों पर अमल से पहले वह अपने वकीलों से परामर्श ले सकती हैं. इन विज्ञापन फिल्मों की निर्माता एवं निर्देशक संघमित्रा चौधरी हैं. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीएफसी (पूर्व) से मिले पत्र में कहा गया कि फिल्मों से ‘बांग्लादेश’ शब्द या तो ‘हटा दिया जाये या कोई और शब्द प्रयोग’ किया जाये. फिल्मकार को ‘हिंदू’ शब्द की जगह ‘तीन पड़ोसी देशों से हिंदुओं’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा आपत्ति जताये जाने के चलते इनके प्रदर्शन को लेकर ‘विवशता’ जाहिर करते हुए संघमित्रा चौधरी ने कहा कि सीरीज के निर्माण में पहले ही डेढ़ महीने की देरी हो चुकी है. संघमित्रा चौधरी भाजपा महिला मोर्चा की नेता भी हैं.

उन्होंने कहा, ‘कुछ टीवी चैनलों पर हम इसे दिखा पाते लेकिन उससे पहले ही काफी वक्त बर्बाद हो चुका है.’ बहरहाल पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सीबीएफसी के क्षेत्रीय अधिकारी पार्थ घोष इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि सीबीएफसी के एक अन्य सूत्र ने कहा कि बोर्ड की मंशा इन फिल्मों को रोक कर रखने की नहीं है, बल्कि वह सुनिश्चित करना चाहता है कि प्रदर्शन से पहले वे सेंसर बोर्ड के सभी मानकों को पूरा करें.

पत्र में एक वाक्य के अंतिम हिस्से में बदलाव का भी सुझाव दिया गया है. यह वाक्य है, ‘सीएए पास होये गेछे’ (सीएए पास हो गया). इसकी जगह ‘सीएए होवाये सबार सुबिधा होएछे, अमर सबाई नागोरिक’ (सीएए में हम सभी नागरिकों का ध्यान रखा गया है. हम सभी भारतीय हैं) के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही हर फिल्म के शुरू होने के साथ एक डिस्क्लेमर भी चलाने की सलाह दी है, जिसमें यह लिखा हो ‘नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) 2020 के अनुसार’.

कोलकाता. सेंसर बोर्ड ने सीएए समर्थित चार विज्ञापन फिल्मों से ‘बांग्लादेश’ शब्द हटाने समेत कुछ बदलावों की सिफारिश की है, जिस पर फिल्मकार का कहना है कि इन सुझावों पर अमल से पहले वह अपने वकीलों से परामर्श ले सकती हैं. इन विज्ञापन फिल्मों की निर्माता एवं निर्देशक संघमित्रा चौधरी हैं. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीएफसी (पूर्व) से मिले पत्र में कहा गया कि फिल्मों से ‘बांग्लादेश’ शब्द या तो ‘हटा दिया जाये या कोई और शब्द प्रयोग’ किया जाये. फिल्मकार को ‘हिंदू’ शब्द की जगह ‘तीन पड़ोसी देशों से हिंदुओं’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है.
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा आपत्ति जताये जाने के चलते इनके प्रदर्शन को लेकर ‘विवशता’ जाहिर करते हुए संघमित्रा चौधरी ने कहा कि सीरीज के निर्माण में पहले ही डेढ़ महीने की देरी हो चुकी है. संघमित्रा चौधरी भाजपा महिला मोर्चा की नेता भी हैं.
उन्होंने कहा, ‘कुछ टीवी चैनलों पर हम इसे दिखा पाते लेकिन उससे पहले ही काफी वक्त बर्बाद हो चुका है.’ बहरहाल पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सीबीएफसी के क्षेत्रीय अधिकारी पार्थ घोष इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि सीबीएफसी के एक अन्य सूत्र ने कहा कि बोर्ड की मंशा इन फिल्मों को रोक कर रखने की नहीं है, बल्कि वह सुनिश्चित करना चाहता है कि प्रदर्शन से पहले वे सेंसर बोर्ड के सभी मानकों को पूरा करें.
पत्र में एक वाक्य के अंतिम हिस्से में बदलाव का भी सुझाव दिया गया है. यह वाक्य है, ‘सीएए पास होये गेछे’ (सीएए पास हो गया). इसकी जगह ‘सीएए होवाये सबार सुबिधा होएछे, अमर सबाई नागोरिक’ (सीएए में हम सभी नागरिकों का ध्यान रखा गया है. हम सभी भारतीय हैं) के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही हर फिल्म के शुरू होने के साथ एक डिस्क्लेमर भी चलाने की सलाह दी है, जिसमें यह लिखा हो ‘नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) 2020 के अनुसार’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें