कोलकाता : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर कलकत्ता यूथ संघ की ओर से नलिनी सेठ रोड व सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट संगम स्थल पर स्थापित गांधीजी की मूर्ति के समझ झंडोतोलन किया.
कार्यक्रम का आयोजन अनिल खरवार के निर्देश पर किया गया. झंडोतोलन वरिष्ठ सदस्य बाबू प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यनारायण यादव, हरिप्रकाश यादव, विजय चौबे, संजय सिंह, देवा गौड़, मनोज खरवार व छोटू प्रसाद का विशेष योगदान रहा.