कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और देशव्यापी प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में करीब 60 मुस्लिम महिलाएं अब भी धरना दे रही हैं.
Advertisement
कोलकाता का पार्क सर्कस मैदान बना दिल्ली का शाहीन बाग
कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और देशव्यापी प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में करीब 60 मुस्लिम महिलाएं अब भी धरना दे रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि जब तक उनके पक्ष में ‘फैसला’ नहीं आ जाता, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगी. महिलाएं यहां […]
इन महिलाओं का कहना है कि जब तक उनके पक्ष में ‘फैसला’ नहीं आ जाता, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगी. महिलाएं यहां पिछले 12 दिन से प्रदर्शन कर रही हैं. यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे धरना-प्रदर्शन की तरह है. इस प्रदर्शन में पेशवर महिलाओं से लेकर आम गृहिणी भी हिस्सा ले रही हैं.
यहां धरना दे रहीं महिलाओं में से एक युवा शोधार्थी नौशीन बाबा खान ने कहा : यह करो या मरो की लड़ाई है. हम यहां शांति से तब तक बैठेंगे, जब तक फैसला हमारे पक्ष में नहीं आ जाता है. सीएए को लेकर दायर 59 याचिकाओं की सुनवाई 22 जनवरी को उच्चतम न्यायालय में होनी है.
इसे लेकर उन्होंने कहा : देखें क्या होता है. न्यायिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं, लेकिन अगर फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया, तो धरना जारी रहेगा. वहीं, एक गृहिणी फरहत इस्लाम ने कहा : हम यहां खुले में ठंड को झेलते हुए बैठे हैं. हम बीते 10 दिनों से यहां से करीब 100 मीटर दूर स्थित नजदीकी मस्जिद में महिला शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कभी यहां से हटने के बारे में नहीं सोचा.
उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात करते हैं और अब भाजपा सीएए के नाम पर प्रमाणित भारतीय लोगों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है. फरहत ने कहा कि करीब 10 दिन के धरने के बाद कोलकाता नगर निगम प्रशासन ने तीन-चार बायो शौचालय और अन्य जरूरी सुविधाएं महिलाओं को 17 जनवरी को मुहैया करायी हैं.
धरने पर बैठीं महिलाओं को पेश आ रहीं समस्याओं के बारे में फरहत ने कहा : आलिया विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, यादवपुर विश्वविद्यालय, सुरेंद्रनाथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराये हैं, जबकि इलाके के लोग हर संभावित सहायता पहुंचा रहे हैं. पेशे से फल विक्रेता अर्जुन तिवारी ने कहा : हमारी बहनें हमारे अधिकारों की लड़ाई के लिए काफी समस्याओं का सामना कर रही हैं. इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी मदद करें.
समर्थन देने पहुंचे पी चिदंबरम
वहीं, पार्क सर्कस में धरने पर बैठीं महिलाओं को समर्थन देने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम मौके पर पहुंचे. धरना स्थल पर पहुंचे पी चिदंबरम ने वहां मौजूद कई लोगों के साथ बात भी की. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात आंदोलनकारियों से कहीं.
इधर, भाजपा की प्रतिक्रिया पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि वह अनाप-शनाप बोलनेवाले दिलीप घोष के बयान को कोई महत्व नहीं देते हैं. हमलोग इस आंदोलन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते. चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की हैसियत से गये थे. ऐसे में भाजपा को मिर्ची लगने जैसी बात नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement