30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक पर ले जाकर हत्या

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थानांतर्गत प्रमोदनगर के एक भगाड़ से पिछले चार दिनों से लापता एक युवक का शव रविवार तड़के बरामद किया गया. मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि आठ सौ रुपये के लिए उसके दो दोस्तों ने ले जाकर उसकी हत्या की. पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थानांतर्गत प्रमोदनगर के एक भगाड़ से पिछले चार दिनों से लापता एक युवक का शव रविवार तड़के बरामद किया गया. मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि आठ सौ रुपये के लिए उसके दो दोस्तों ने ले जाकर उसकी हत्या की.

पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम पल्लव हजारी (19) बताया गया है. उसके परिवारवालों का दावा है कि 31 दिसंबर की रात दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए पल्लव गया था. विशाल यादव और जीतू नायक नामक दो दोस्त उसे बुला कर ले गये थे. उसके बाद से पल्लव घर नहीं लौटा.
फिर परिवारवालों ने एक जनवरी को दमदम थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पल्लव का मोबाइल स्विच ऑफ बताने से संदेह होने पर विशाल और जीतू को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि दोनों ने ईंट से मार कर पल्लव की हत्या की और फिर शव को प्रमोद नगर के भगाड़ में फेंक दिया था.
भूमिहार एकता मंच ने किया बिरादरी भोज
कोलकाता. नववर्ष के प्रथम रविवार के अवसर पर भूमिहार एकता मंच पश्चिम बंगाल की बैरकपुर शाखा द्वारा बैरकपुर में मिलन समारोह सह बिरादरीभोज का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया जबकि संचालन मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्रनाथ राय ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक श्री राय ने कहा कि मंच की सभी शाखाओं को समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए.
कार्यक्रम के आयोजन के बहाने बिरादरी के सभी भाई आपस में मिलते हैं. मेलमिलाप कई तरह की समस्याओं का समाधान है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम राय, महासचिव रवींद्र सिंह, उत्तर हावड़ा के उपाध्यक्ष राजेंद्र राय, कोषाध्यक्ष गोरख सिंह, सह कोषाध्यक्ष मनोज राय उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भूमिहार एकता मंच पश्चिम बंगाल की बैरकपुर शाखा के सचिव बैकुंठ नाथ पांडेय, विनोद राय और युवा शाखा के सचिव राजेश सिंह सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें