छात्रों में बोर्ड की परीक्षा का फोबिया दूर करने की है पहल
कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी. इसके लिए बोर्ड द्वारा तैयार टेस्ट पेपर पहले ही सभी सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों को भेजे गये हैं. सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक विशेष काउंसेलिंग सत्र रविवार, 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव साैगत बासु ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 42 सरकारी स्कूल हैं.
अन्य स्कूल सरकारी अनुदान प्राप्त व स्पॉन्सर्ड हैं. इन स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों की तरह बहुत ज्यादा सुविधाएं नहीं मिलती हैं. बच्चे जब पहली बार बोर्ड की परीक्षा में बैठते हैं तो तनाव में रहते हैं. उनके तनाव को कम करने के लिए रविवार को संस्कृत कॉलेजियट स्कूल में एक विशेष काउंसेलिंग सत्र में आयोजित किया गया है. इस सत्र में चुने गये लगभग 125 विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी.
परीक्षा से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के लिए यहां शिक्षकों के साथ विशेष काउंसेलरों व मनोविज्ञानियों को भी बुलाया गया है. श्री बासु ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा देने से पहले किन-किन बिंदुओं पर ध्यान देना है, कैसे उत्तर लिखना है, इसकी जानकारी संवाद के जरिये दी जायेगी.
परीक्षा से जुड़े सभी टिप्स छात्रों को दिये जायेंगे, जिससे वे बिना किसी घबराहट के परीक्षा दे पायें. काउंसेलिंग सत्र के बाद इसकी एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. विशेषज्ञों द्वारा तैयार एक लिखित सामग्री में परीक्षा के टिप्स व सुझाव रखे जायेंगे. बाद में अगर कोई विद्यार्थी अपनी सुविधा के लिए इसे पढ़ना चाहे तो उसकी प्रति उनको स्कूल के हिसाब से वितरित की जायेगी.