10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में विभिन्न जगहों पर मनी अटल जयंती

कोलकाता : बीबीडी बाग डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी सेवा समिति द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर बुधवार को 18 नंबर नेताजी सुभाष रोड के सामने एक विशेष समारोह का आयोजन […]

कोलकाता : बीबीडी बाग डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी सेवा समिति द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर बुधवार को 18 नंबर नेताजी सुभाष रोड के सामने एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि देश की राजनीति के महान पुरोधा अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा साफ सुथरी राजनीति की. राजनीति करनेवाली भावी पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
इस दौरान साहत्यकार प्रेमशंकर त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, बड़ाबाजार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय, बड़ाबाजार भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश राय, भाजपा नेता उमेश राय, समाजसेवी सरदारमल कांकरिया, समाजसेवी जयप्रकाश सिंह ने भी अटली जी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी पर अपना वक्तव्य रखा.
कार्यक्रम का संचालन शंकर बक्श सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीबीडी बाग डॉ श्यामाप्रशाद मुखर्जी सेवा समिति के महामंत्री हरिकेश सिंह (गुड्डन) ने किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में गिरिधर राय ने अटल बिहारी के ऊपर लिखी अपनी कविता का पाठ किया. कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण भी किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में ताड़कनाथ दुबे, चंद्रिमा बक्श सिंह, अरूण प्रकाश मल्लावत, प्रकाश सिंघ्वी, विजेंद्र सिंह, योगेश उपाध्याय, संजय मंडल, कपिल जायसवाल, श्यामा सिंह, प्रभुनाथ सिंह, संतोष सिंह, बंशीधर सिंह और सुकुमार सिंह उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संतोष सिंह, दिलीप शर्मा, विपुल सिंह, रंजीत तिवारी, नंदकिशोर सिंह, सुनिल सिंह, विनोद सिंह, रामजी मिश्रा और संतोष ठाकुर सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें