10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान के प्रति दिखायें आस्था : धनखड़

कोलकाता : राज्य के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से वर्तमान स्थिति में संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा दिखाने की अपील की. राज्य में लगातार दूसरे दिन शनिवार को नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने बसों और […]

कोलकाता : राज्य के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से वर्तमान स्थिति में संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा दिखाने की अपील की. राज्य में लगातार दूसरे दिन शनिवार को नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी रहा.

प्रदर्शनकारियों ने बसों और रेलवे स्टेशन परिसरों में आगजनी की. धनखड़ ने ट्वीट किया : राज्य में हो रहीं घटनाओं से मैं परेशान और दुखी हूं. मुख्यमंत्री को अपने पद की शपथ के अनुसार भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा दिखानी होगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा : बतौर राज्यपाल मैं भी यथासंभव संविधान और कानून का संरक्षण, सुरक्षा और रक्षा करूंगा.

बुद्धिजीवियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील की
कोलकाता : बुद्धिजीवियों ने राज्यवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की है. शनिवार को प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि हम भी इसका विरोध करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हिंसा पर उतर आयें.
इस मौके पर प्रख्यात चित्रकार शुभप्रसन्ना ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह बंगाल में एनआरसी व सीएबी को लागू नहीं होने देेंगी और हमें उन पर पूरा विश्वास है. मौके पर साहित्यकार जय गोस्वामी, प्रतुल मुखोपाध्याय, नृसिंह प्रसाद भादुड़ी, अबुल बशर व अर्थशास्त्री अभिरूप सरकार उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें