17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता का संदेश दे रही फिल्म ‘गॉड ऑफ गॉड्स’

कोलकाता : केवल संकट में नहीं, ईश्वर की खोज सुख व दुःख दोनों स्थिति में की जानी चाहिए. राजयोग के जरिये व्यक्ति ईश्वर से जुड़ कर सभी परिस्थितियों से मुकाबला करने की शक्ति प्राप्त कर सकता है. आज के दाैर में ईश्वर के संबंध में हमारा विश्वास व मान्यताएं बदली हैं. अब समय आ गया […]

कोलकाता : केवल संकट में नहीं, ईश्वर की खोज सुख व दुःख दोनों स्थिति में की जानी चाहिए. राजयोग के जरिये व्यक्ति ईश्वर से जुड़ कर सभी परिस्थितियों से मुकाबला करने की शक्ति प्राप्त कर सकता है. आज के दाैर में ईश्वर के संबंध में हमारा विश्वास व मान्यताएं बदली हैं.

अब समय आ गया है कि हम अपनी मान्यताओं व विश्वास के बारे में स्वयं से ही पूछें व कुछ ऐसा करें कि एकता स्थापित हो सके. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर ब्रह्माकुमारीज द्वारा तैयार की गयी अद्भुत व विलक्षण फिल्म ‘गॉड ऑफ गॉड्स’ की स्क्रीनिंग की नंदन के थिएटर हॉल में स्क्रीनिंग की गयी. इस फिल्म को काफी लोग देखने के लिए पहुंचे.

ये बातें ब्रह्माकुमारीज सेंटर (ईस्टर्न जोन) की प्रभारी बीके कानन दीदी ने कहीं. उन्होंने बताया कि सामान्य फिल्मों से एकदम अलग इस फिल्म से पूरे विश्व में अध्यात्म, एकता, प्रेम व ईश्वर से जुड़ने का एक संदेश दिया गया है. फिल्म की स्क्रीनिंग के समय मिसेज इंडिया सुपर्णा मुखर्जी, डायरेक्टर सुदीप चौधरी और अभिनेत्री बिदिशा चौधरी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने फिल्म की काफी सराहना की. यह फिल्म बीके वेंकटेश गोपाल द्वारा लिखी, निर्देशित व संपादित की गयी है.

इस माैके पर उन्होंने जानकारी दी कि हजारों देवी-देवताओं, भगवानों के भी भगवान, सबके मालिक, सर्वोच्च व सर्वशक्तिवान ईश्वर कौन हैं? इस रहस्य को समझना बहुत जरूरी है. सृष्टि नाटक के उत्थान व पतन के संपूर्ण इतिहास एवं तीनों लोकों के संपूर्ण भूगोल जैसे सभी गहन तथ्यों को भी इस फिल्म में बड़े रोमांचकारी ढंग से प्रदर्शित किया गया है. ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा तैयार की गयी यह पहली थिएटर फिल्म है, जिसको भारत व विश्व के कई देशों में दिखाया जा रहा है.
फिल्म की खासियत यह है कि इससे वैश्विक सद्भावना के आधार पर पूरी दुनिया में भाईचारा व अध्यात्म को बढ़ावा मिलेगा. इस फिल्म को कुछ प्रोफेशनल बीके भाई-बहनों ने तैयार किया है. ग्लोबल स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी इस फिल्म को बहुत ही हाइ टेक्निक द्वारा तैयार किया गया है. इस फिल्म को जगमोहन गर्ग ने प्रोड्यूस किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें