कोलकाता : अगले साल से राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बढ़ा हुआ वेतन लागू होने जा रहा है, यानी छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को वेतन मिलेगा. इसके लिए कर्मचारियों को विकल्प दिया जा रहा है. नियमानुसार एक जनवरी 2016 से बढ़ा हुआ वेतन लागू होगा. हालांकि उस समय से बकाया वेतन नहीं दिया जायेगा.
हालांकि वेतन बढ़ोतरी को उसी समय से लागू माना जायेगा. राज्य सरकार कर्मचारियों का बकाया वेतन नहीं देगी. लेकिन उक्त समय से हर साल पदोन्नति और व तीन फीसदी वेतन में बढ़ोतरी मानकर नया वेतन देना शुरू करेगी. इस बाबत राज्य के वित्त विभाग के कर्मचारियों के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है. उम्मीद की जा रही है इस विज्ञप्ति के बाद अन्य विभागों के लिए भी ऐसा ही कदम उठाया जायेगा.