27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा श्रमिक यूनियन के नेता की पिटाई, श्रमिकों ने किया काम बंद

जगदल ऑकलैंड जूट मिल में दिनभर रहा काम बंद तृणमूल कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज, एक गिरफ्तार कोलकाता : उत्तर 24 परगन जिले के जगदल स्थित ऑकलैंड जूट मिल के भाजपा श्रमिक यूनियन नेता की पिटाई के विरोध में गुरुवार को श्रमिकों ने काम बंद कर विरोध जताया. भाजपा ने इस घटना […]

जगदल ऑकलैंड जूट मिल में दिनभर रहा काम बंद

तृणमूल कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज, एक गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगन जिले के जगदल स्थित ऑकलैंड जूट मिल के भाजपा श्रमिक यूनियन नेता की पिटाई के विरोध में गुरुवार को श्रमिकों ने काम बंद कर विरोध जताया. भाजपा ने इस घटना में तृणमूल समर्थकों का हाथ होने का आरोप लगाया है.

इस मामले में स्थानीय तृणमूल नेता प्रमोद सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस शिकायत के आधार पर मनोज सिंह को गिरफ्तार कर अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है. मिली खबरों के अनुसार बुधवार रात जगदल के कुली लेन निवासी ऑकलैंड जूट मिल के भाजपा यूनियन श्रमिक नेता मनोज चौधरी के घर अज्ञात बदमाशों ने अचानक हमला किया. आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया.

स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है. भाजपा की तरफ से इस घटना में तृणमूल समर्थित अपराधियों का हाथ होने का आरोप लगाया गया है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता धर्मपाल गुप्ता ने इस घटना में पार्टी के किसी समर्थकों का हाथ होने से इनकार किया है. उन्होंने इसे श्रमिकों के आपसी विवाद का नतीजा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में जानबूझ कर प्रमोद सिंह को फंसाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें