19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानपुर के स्टेशन मास्टर की कोलकाता में मौत

कोलकाता : डायमंड हार्बर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. सोमवार सुबह उनका शव घर के पास एक नाले से बरामद किया गया. मृतक का नाम निर्मल कुमार (40) था. वह नाले में कैसे गिरे, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. घटना की खबर पाकर डायमंड हार्बर थाने की […]

कोलकाता : डायमंड हार्बर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. सोमवार सुबह उनका शव घर के पास एक नाले से बरामद किया गया. मृतक का नाम निर्मल कुमार (40) था.

वह नाले में कैसे गिरे, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. घटना की खबर पाकर डायमंड हार्बर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक सुल्तानपुर के अब्जुगंज का रहनेवाला था.
क्या है मामला
बताया जाता है कि निर्मल कुमार पिछले एक साल से डायमंड हार्बर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे और स्टेशन के पास रायनगर इलाके में किराये के एक मकान में रहते थे. तीन दिन पहले उनकी पत्नी, बेटा व साला यहां पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद वह घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे.
सोमवार सुबह नाले में उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत यह जानकारी उनकी पत्नी को दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्टेशन मास्टर नाले में कैसे गिरे, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.
परिजनों के अनुसार, वह शराब भी नहीं पीते थे. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में शव को बरामद करने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडेय का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें