कोलकाता : संदेशखाली में हुई राजनीतिक हिंसा के बाद लापता देवदास मंडल के पिता बासुदेव मंडल ने अपने बेटे की तलाश के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट की शरण ली है. सोमवार को हुई सुनवाई में अदालत ने उक्त मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.
Advertisement
लापता बेटे की तलाश में पीड़ित पिता ने ली हाइकोर्ट की शरण
कोलकाता : संदेशखाली में हुई राजनीतिक हिंसा के बाद लापता देवदास मंडल के पिता बासुदेव मंडल ने अपने बेटे की तलाश के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट की शरण ली है. सोमवार को हुई सुनवाई में अदालत ने उक्त मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इसके लिए 25 नवंबर […]
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इसके लिए 25 नवंबर तक का समय दिया है. मामले की सुनवायी करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति थोट्टाथील भास्करन नायर राधाकृष्णन व न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय की डिवीजन बेंच ने यह निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आठ जून को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में राजनीतिक हिंसा हुई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी. उनके नाम कयूब मोल्ला (तृणमूल) और प्रदीप मंडल व सुकांत मंडल (भाजपा) हैं. घटना के बाद संदेशखाली थाने में कई लोगों के लापता होने का मामला भी दर्ज कराया गया था.
इन्हीं में से एक देवदास मंडल भी है. लापता देवदास मंडल के पिता बासुदेव मंडल के वकील ने अदालत को बताया कि मामले में पुलिस की भूमिका काफी उदासीन रही है. लिहाजा लापता बासुदेव मंडल ने अदालत की शरण ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement