7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस-वाममोर्चा एक साथ करेंगे आंदोलन, 30 से होगा आगाज

नवीन कुमार राय, कोलकाता : केंद्र और राज्य सरकार को हटाना है, तो केवल चुनाव ही नहीं, आंदोलन के मैदान में भी कंधा से कंधा मिलाकर लड़ना होगा. ऐसा करने पर ही आम लोगों के बीच कांग्रेस व वाममोर्चा के गठबंधन को मान्यता मिलेगी. इस बात पर दोनों दलों में सहमति बन गयी है. लिहाजा […]

नवीन कुमार राय, कोलकाता : केंद्र और राज्य सरकार को हटाना है, तो केवल चुनाव ही नहीं, आंदोलन के मैदान में भी कंधा से कंधा मिलाकर लड़ना होगा. ऐसा करने पर ही आम लोगों के बीच कांग्रेस व वाममोर्चा के गठबंधन को मान्यता मिलेगी. इस बात पर दोनों दलों में सहमति बन गयी है. लिहाजा राज्य में विधानसभा की तीन सीटों के लिए होनेवाले उपचुनाव में गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा. अब आंदोलन भी एकसाथ होगा. इसका आगाज 30 नवंबर से होगा, जब प्रदेश में कांग्रेस व वाममोर्चा मिलकर 283 किलोमीटर लंबा लांग मार्च करेंगे. यह आंदोलन दक्षिण बंगाल में चितरंजन से शुरू होकर नवान्न तक पहुंचेगा.

उसी दिन उत्तर बंगाल के कूचबिहार से लांग मार्च शुरू होगा जो सिलीगुड़ी तक जायेगा. चितरंजन से निकलने वाला लांग मार्च 11 दिसंबर को नवान्न पहुंचेगा. वहीं, कूचबिहार से निकला मार्च 10 नवंबर को सिलीगुड़ी पहुंचेगा. जुलूस में जहां वामपंथी श्रमिक संगठनों के साथ-साथ आइएनटीयूसी के लोग भी रहेंगे. जुलूस के अंत में दोनों दलों के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से आयोजित सभाओं को संबोधित भी करेंगे.
लांग मार्च के मुद्दे पर दोनों दलों की बैठक के बाद आम सहमति बन गयी है. इसमें मुख्य मुद्दा होगा, नवरत्न कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने का विरोध करने के साथ-साथ सरकारी संस्थाओं के निजीकरण का भी विरोध करना. बढ़ती महंगाई, कम होते रोजगार के मुद्दे भी शामिल होंगे. इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा और माकपा राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र की बैठक भी हो चुकी है.
दोनों ही नेताओं का मानना है कि अगर गठबंधन केवल चुनावी रहेगा, तो लोग उसे स्वीकार्य नहीं करेंगे. लिहाजा उसे जमीनी स्तर पर आंदोलन से जोड़ना होगा.
युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय
कोलकाता : प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शादाब खान के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. मंगलवार देर रात तक चली इस बैठक में संगठन को मजबूत करने व बड़ी संख्या में युवाओं को संगठन से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में चर्चा हुई कि प्रदेश की जनता बिजली के बढ़े दरों से बेहद परेशान है और इससे निजात पाना चाहती है.
इसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर से जहां एक ओर जनमत संग्रह करेंगे, तो दूसरी ओर नुक्कड़ सभाओं द्वारा लोगों के बीच जायेंगे. जिला स्तर पर आंदोलन के बाद राज्य स्तर पर बड़ा कार्यक्रम करते हुए सीईएससी चलो अभियान चलाया जायेगा. सीइएससी चलो कार्यक्रम के लिए केंद्रीय नेतृत्व से वक्त मांगा गया है, ताकि इस आंदोलन में वे भी शामिल हो सकें.
बैठक के बाद शादाब खान ने कहा कि बीते दिनों सोनिया गांधी से हुई मुलाकात में उन्होंने कहा था कि राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी युवा कांग्रेस की है. बड़ी संख्या में युवाओं को संगठन से जोड़ना होगा.
इसी बीच, राज्य में विधानसभा की तीन सीटों पर उप चुनाव होने जा रहा है. इसमें कांग्रेस व वाममोर्चा के उम्मीदवार मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लिहाजा गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताने के लिए युवा कांग्रेस के सदस्यों को जी-जान से जुट जाने का निर्देश दिया गया है.
बाजार की दुकानों पर निगम व प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel