एस सेल्वामुरुगन होंगे नये पुलिस अधीक्षक
कोलकाता : राज्य सरकार ने मंगलवार को कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया को राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का अधीक्षक बनाया गया है. वहीं पुरुलिया जिले के नये एसपी का दायित्व एस सेल्वामुरुगन को दिया गया है.
वह इससे पहले डायमंड हार्बर जिला पुलिस में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा कोलकाता आर्म्ड पुलिस के प्रथम बटालियन के डीसी भोला नाथ पांडेय को डायमंड हार्बर जिला पुलिस का अधीक्षक बनाया गया है.
अबतक वेटिंग की सूची में रहनेवाली आरवी रमया भारती को कोलकाता आर्म्ड पुलिस (केएमपी) के प्रथम बटालियन का डीसी बनाया गया है. इसके अलावा डीआइजी (रेलवे) अनप्पा ई को राज्य पुलिस के होमगार्ड का डीआइजी बनाया गया है.